उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: युवक की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - दिनदहाड़े युवक की गला रेतकर हत्या

फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के चक्की गांव में युवक का शव खेत में पड़ा मिला. बताया जा रहा है कि युवक की हत्या गला रेत कर की गई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दिनदहाड़े युवक की गला रेतकर हत्या.
दिनदहाड़े युवक की गला रेतकर हत्या.

By

Published : May 17, 2020, 11:03 PM IST

फतेहपुर:जिले केमलवां थाना क्षेत्र के चक्की गांव में एक युवक का शव क्षत विक्षत हालत में खेत में पड़ा मिला. युवक का शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रथम दृष्टया धारदार हथियार से युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है.

चक्की गांव निवासी धनीराम पासवान का बेटा प्रदीप कुमार पासवान (24 वर्ष) घर से खेतों की तरफ गया था. देर तक घर न लौटने पर पिता खोजने निकले तो बेटे का शव क्षत विक्षत हालत में खेत में बनी झोपड़ी में पड़ा मिला. इसके बाद वह गांव की तरफ चिल्लाते हुए भागे. दिनदहाड़े हत्या की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

मामले में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि मलवां थाना क्षेत्र के चक्की गांव में 24 वर्षीय युवक का शव क्षत विक्षत हालत में पड़ा मिला है. अंदेशा जताया जा रहा है कि उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की सघनता से जांच की जा रही है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details