उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति से कहासुनी के बाद कूएं में कूदी महिला, पुलिस ने सकुशल बचाया

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पति से झगड़े के बाद एक महिला ने कूएं में छलांग लगा दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कूएं से महिला को सकुशल बाहर निकाला.

कूएं में कूदी महिला
कूएं में कूदी महिला

By

Published : Dec 18, 2020, 9:59 PM IST

फतेहपुर:जिले में एक महिला ने पति से झगड़े के बाद 60 फिट गहरे कुए में छलांग लगा दी. महिला के कुएं में कूदने के बाद गांव के लोगों उसे निकालने के लिए काफी देर तक मशक्कत की. लेकिन, ग्रामीणों को जब इसमें सफलता नहीं मिली तो, उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों की मदद से महिला को सकुशल कुएं से बाहर निकाला. इस काम के लिए पुलिस अधीक्षक ने किशनपुर थाने के पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है.

कूएं में कूदी महिला को पुलिस ने सकुशल बचाया

जानें पूरा मामला
फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले रामकिशुन निषाद और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था. गुरुवार को भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इस दौरान रामकिशुन ने अपनी पत्नी को फटकार लगा दी. जिसके बाद रामकिशुन की पत्नी घर से बाहर निकली और कुछ दूर मौजूद लगभग साठ फिट गहरे कुएं में छलांग लगा दी. महिला के कुएं में कूदने की जानकारी होने के बाद वहां गांव वालों की भीड़ इकठ्ठा हो गयी. मौके पर जमा लोगों ने काफी देर तक महिला को कुएं से बाहर निकालने का प्रयास किया. लेकिन उन्हें जब इस काम मे सफलता नहीं मिली तो ग्रामीणों ने मामले की जानकारी किशनपुर थाने की पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से महिला को कुएं से सकुशल बाहर निकाला. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने जिस तरीके से अपनी जान पर खेल कर जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही महिला को कुएं से बाहर निकाला, उसे लेकर हर कोई पुलिस सराहना कर रहा है.


इसके पहले भी पुलिस ने फांसी लगा रहे युवक की बचाई थी जान
किशनपुर थाने की पुलिस इसी सप्ताह उस समय एक युवक की जान बचाई थी, जब वह पेड़ के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान देने जा रहा था. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के जवान ने फांसी लगाने जा रहे युवक को समझा बुझाकर पेड़ से नीचे उतारा था और उसे उसके परिजनों को सौप दिया था.

एसपी ने की पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की घोषणा

इन दोनों मामलों में किशनपुर पुलिस की सक्रियता से प्रसन्न जिले के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस के कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देने का फैसला किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला के कुएं में कूदने की सूचना पर किशनपुर थानाध्यक्ष अपने हमराहियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से कुएं में डूब रही महिला को बाहर निकाला. इसी प्रकार कुछ दिन पहले फांसी लगाने जा रहे एक व्यक्ति को पुलिस के जवानों ने समझा बुझाकर नीचे उतारा था. जिससे उसकी जान बच सकी थी. इन दोनों ही मामलों में पुलिस ने उत्कृष्ट कार्य किया है. जिसके लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details