फतेहपुर: कभी अपने बयान को लेकर तो कभी प्रचार के दौरान गेहूं की कटाई जैसे अलग अंदाज को लेकर चर्चा में रहने वाली केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पुनः एक बार चर्चे में हैं. शुक्रवार को देवमई ब्लॉक में यूपी सरकार द्वारा संचालित प्रेरणा कैंटीन की उद्घाटन करने वह पहुंची थीं, जहां उन्होंने चाय भी बनाई.
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के चाय बनाने का VIDEO हुआ वायरल
केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के चाय बनाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, वह प्रेरणा कैंटीन का उद्घाटन करने पहुंची थीं, जहां उन्होंने चाय बनाई.
चाय बनाती केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति.
दरअसल, केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति शुक्रवार को जिले के दौरे पर थीं. इस दौरान उन्होंने देवमई ब्लॉक में सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया. इसके बाद ब्लॉक में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित होने वाली प्रेरणा कैंटीन का उद्घाटन भी केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने किया. इस दौरान उन्होंने खुद चाय भी बनाई. उनके चाय बनाने का वीडियो वायरल हो गया है, जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है.
TAGGED:
prerna canteen in fatehpur