उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वामी प्रसाद मौर्य के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बोलीं- उनके हाथ में सिर्फ खाली बर्तन - बसपा सुप्रीमो मायावती

फतेहुपर दौरे पर पहुंचीं केंद्रीय मंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं, विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 7, 2023, 9:17 PM IST

स्वामी प्रसाद मौर्य के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बोली

फतेहपुर: जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति एक दिवसीय दौरे पर फतेहपुर पहुंचीं. कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की. इस दौरान विद्युत व्यवस्था सही न होने पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए. वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा किए गए ट्वीट पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे लग रहा है कि ज्यादा बोलना उचित नहीं है. लेकिन, इतना जरूर कहना चाहती हूं कि जब हाथ से सब कुछ खिसक जाता है. तो खाली बर्तन में आदमी हाथ डालता है, यही हाल स्वामी प्रसाद मौर्य का है.

केंद्रीय मंत्री ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर दिए गए बयान पर कहा कि," उस विषय में मैं इतना ही कहना चाहती हूं कि जिस तरह से उदयनिधि हिंदू समाज और संस्कृति के लिए बोले हैं. अगर वह किसी अन्य मजहब या धर्म के लिए बोल देते तो पूरा विपक्ष एक साथ खड़ा हो जाता, लेकिन, आज विपक्ष उदयनिधि की सहमति में खड़ा हुआ है. ये हिंदू समाज को सोचना पड़ेगा. केंद्रीय मंत्री साध्वी ने कहा कि ये हिन्दू वो नहीं, ये धर्म वो नहीं कि कपूर की तरह उड़ जाएगा. इस तरह की बात करने वाले लोग संविधान की कसम खाने वाले, संविधान की शपथ लेने वाले आज हिंदू धर्म का मखौल उड़ा रहे हैं.


साध्वी ने कहा कि गीता में जब भगवान कृष्ण से पूछा गया कि धर्मों मे आप कौन हो, तब उन्होंने कहा सनातन धर्म. गोस्वामी जी महाराज हिन्दू धर्म के बारे में कहते हैं कि धर्म न दूसर सत्य सामाना आगम निगम पुराण बखाना. साध्वी ने आगे कहा कि ये हिंदू धर्म कोई गाजर-मूली नहीं है. दुर्भाग्य है कि आज जितने भी विपक्ष के हैं, या तो साथ में खड़े है या मौन हैं.

वहीं, इंडिया गडबंधन से एनडीए के घबराने के सवाल पर कांग्रेस द्वारा दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री ने पटलवार करते हुए कहा कि "हम किसी से घबराते नहीं हैं. वह कहते हैं न कि बाढ़ आती है तो इस दौरान पेड़ में सभी बैठते हैं. जो कभी एक-दूसरे को निगलने को तैयार थे, वह आज सामने-सामने बैठे हुए हैं. जितना विपक्ष इकट्ठा हुआ है, यह पूरा का पूरा वही है, किसी का भतीजा फंसा हुआ है, किसी का बेटा फंसा हुआ है, किसी की बेटी फंसी हुई है. अब वही सब इकठ्ठा हुए हैं".

यह भी पढ़ें: फतेहपुर में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बोलीं- मजहब के आधार हुआ देश का बंटवारा



यह भी पढे़ं: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बोलीं, विपक्षी चाहे जितना इकट्ठा हो ले, 2024 में सरकार भाजपा ही बनाएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details