फतेहपुर: जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति एक दिवसीय दौरे पर फतेहपुर पहुंचीं. कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की. इस दौरान विद्युत व्यवस्था सही न होने पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए. वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा किए गए ट्वीट पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे लग रहा है कि ज्यादा बोलना उचित नहीं है. लेकिन, इतना जरूर कहना चाहती हूं कि जब हाथ से सब कुछ खिसक जाता है. तो खाली बर्तन में आदमी हाथ डालता है, यही हाल स्वामी प्रसाद मौर्य का है.
केंद्रीय मंत्री ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर दिए गए बयान पर कहा कि," उस विषय में मैं इतना ही कहना चाहती हूं कि जिस तरह से उदयनिधि हिंदू समाज और संस्कृति के लिए बोले हैं. अगर वह किसी अन्य मजहब या धर्म के लिए बोल देते तो पूरा विपक्ष एक साथ खड़ा हो जाता, लेकिन, आज विपक्ष उदयनिधि की सहमति में खड़ा हुआ है. ये हिंदू समाज को सोचना पड़ेगा. केंद्रीय मंत्री साध्वी ने कहा कि ये हिन्दू वो नहीं, ये धर्म वो नहीं कि कपूर की तरह उड़ जाएगा. इस तरह की बात करने वाले लोग संविधान की कसम खाने वाले, संविधान की शपथ लेने वाले आज हिंदू धर्म का मखौल उड़ा रहे हैं.