फतेहपुर: जिले के युवाओं ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया. बढ़ती बेरोजगारी और यूपी सरकार द्वारा पांच वर्ष संविदा पर नौकरी की सूचना पर युवाओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. इस दौरान बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्रों ने शहर के शादीपुर चौराहे से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया. इसके बाद राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.
योगी सरकार द्वारा प्रदेश में सरकारी नौकरियों में पहले पांच वर्ष संविदा पर कार्य करने और प्रति छह माह में योग्यता सिद्ध करने को लेकर हो रही चर्चाओं पर युवा आक्रोशित दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही सरकारी पदों पर भर्तियां न निकलने को लेकर भी युवाओं में रोष है.
फतेहपुर: युवाओं ने मनाया बेरोजगार दिवस, सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन - राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस
यूपी के फतेहपुर में युवाओं ने राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के मौके पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कलेक्ट्रेट पहुंचकर युवाओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.
फतेहपुर युवा बेरोजगार मंच के बैनर तले युवाओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान उनके द्वारा कोरोना नियमों का पालन करते हुए शहर के शादीपुर चौराहे से लेकर पटेल नगर होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर तक मार्च निकाला गया. युवाओं ने विभिन्न स्लोगन लिखीं तख्तियां भी लहराईं. कलेक्ट्रेट पहुंचकर उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.
प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा कि सरकार जो पांच वर्ष संविदा का नियम लागू करने जा रही है. यह भ्रष्टाचार और शोषण को बढ़ावा देगा. हम लोग पहले पढ़ाई पूरी कर डिग्रियां लेते हैं फिर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. उसके बाद कहीं जाकर नौकरी मिलती है. इसके बाद भी पांच वर्षों तक हर छह माह में परीक्षा देंगे, तो हम हमेशा परीक्षाएं ही देते रहेंगे. ऐसे में परिवार का पोषण कब करेंगे.