उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: 16 फीट गहरे बोरवेल में गिरी मासूम, पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाला

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गुरुवार की शाम एक 2 साल की मासूम बच्ची खेलते समय गहरे बोरवेल में जा गिरी. बच्ची को बचाने के लिए गांव के लोग और प्रशासन हरकत में आ गया. घंटों कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने गांव वालों की मदद से बच्ची को सकुशल बाहर निकाल लिया.

etv bharat
मासूम अंकिता खुले बोरवेल में गिरी, पुलिस ने बचाया.

By

Published : Feb 7, 2020, 1:56 PM IST

फतेहपुर: जिले में गुरुवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब दो साल की मासूम बच्ची मंदिर से वापस लौटते समय बोरवेल में गिर गई. बच्ची के बोरवेल में गिरने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बच्ची को सकुशल बाहर निकाला.

मासूम अंकिता खुले बोरवेल में गिरी, पुलिस ने बचाया.

जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव के रहने वाले बीरभान निषाद की मां अपनी दो वर्षीय पोती अंकिता के साथ मंदिर गई हुई थीं. मंदिर से वापस आते समय मासूम अंकिता खुले बोरवेल में गिर गई. प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन बच्ची के निकाले जाने तक जारी रहा. बोरवेल में फंसी बच्ची को निकालने के लिए जेसीबी की मदद से गहरा गड्ढा खोदा गया, ताकि बच्ची को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला जा सके.

ग्राम प्रधान पर लगा लापरवाही का आरोप

इस घटना के बाद लोगों का आरोप है कि ग्राम प्रधान राकेश पाल ने हैंडपंप लगाने के लिए बोरिंग करवाई थी. बोरिंग फेल हो जाने के बाद फौरी तौर पर थोड़ी मिट्टी डालकर उसे बन्द करवा दिया था, लेकिन बोरवेल पूरी तरह से बन्द नहीं हुआ था, जिसकी चपेट में मासूम आ गई. हालांकि पुलिस की मदद से ग्रामीणों ने बच्ची को सकुशल बाहर निकाल लिया, जिससे बच्ची के परिजनों ने राहत की सांस ली.

सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से लगभग 16 फीट नीचे गिरी बच्ची को बाहर निकाल लिया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.
-राजेश कुमार, एडिशनल एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details