उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: घर में लगी आग, जिंदा जले दो मासूम - दो मासूम जिंदा जले

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में घर में लगी आग के चलते दो मासूम बच्चियों की जलने से मौत हो गई.

घर में लगी आग.

By

Published : Nov 17, 2019, 11:33 PM IST

फतेहपुर: जनपद के मलवां थाने के चितौरा गांव में संदिग्ध परिस्थियों में आग से जलकर दो मासूम बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई. आग से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया जबकि दो बकरियां भी जलकर मर गई.

घर में आग लगने से मासूमों की मौत.

मासूम बच्चियां हुईं आग का शिकार
फतेहपुर मलवां थाना क्षेत्र के चितौरा गांव में रविवार सुबह घर में आग लग गई. इस दौरान जलता छप्पर गिरने से दो मासूम बच्चियों की जिन्दा जलने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था.

ये भी पढ़ें:-मुसलमान कोई दूसरी जमीन नहीं करेगा स्वीकारः AIMPLB

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजकली बड़ी बेटी श्वेता को घर में छोड़कर अपनी छोटी बेटी गौरी को लेकर धान काटने गई थी. घर में श्वेता चचेरी बहन के साथ खेल रही थी तभी खेल-खेल में मासूमों ने जलती तीली आंगन में पडे पुआल पर फेंक दी, जिसके चलते पुआल में लगी आग की चपेट में आकर छप्पर जलने लगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details