फतेहपुर: जनपद के मलवां थाने के चितौरा गांव में संदिग्ध परिस्थियों में आग से जलकर दो मासूम बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई. आग से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया जबकि दो बकरियां भी जलकर मर गई.
मासूम बच्चियां हुईं आग का शिकार
फतेहपुर मलवां थाना क्षेत्र के चितौरा गांव में रविवार सुबह घर में आग लग गई. इस दौरान जलता छप्पर गिरने से दो मासूम बच्चियों की जिन्दा जलने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था.