उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चिन्मयानंद पर बोली केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योती, ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने स्वामी चिन्मयानंद के मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए समाज को जागरूक होना जरूरी है. इस दौरान उन्होंने तीन तलाक और अनुच्छेद 370 के हटाए जाने को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

फतेहपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रेसवार्ता की.

By

Published : Sep 27, 2019, 10:52 PM IST

फतेहपुर: जनपद में केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने और जीएसटी में लघु उद्योग के लिए कटौती पर प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के लिए गए फैसले को समाज के लिए जरूरी कदम बताया. उन्होंने कहा कि तीन तलाक विधेयक पारित होने से महिलाओं को उनका हक मिला है. वहीं स्थिति जम्म कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर हुआ है. अब महिलाओं और गरीबों को उनका हक मिलेगा.

फतेहपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रेसवार्ता की.

पढ़ें:- विश्व पर्यटन दिवस: मुराद पूरी होने पर अकबर ने बसाई थी फतेहपुर सीकरी

केंद्रीय मंत्री ने चिन्मयानंद मामला और कुलदीप सिंह सेंगर के घटना पर कहा कि इस तरह की घटनाएं कहीं न कहीं दुर्भाग्यपूर्ण हैं. ऐसी घटना अगर होती हैं तो कहीं न कहीं समाज की जिम्मेदारी बनती है कि समाज मे जन-जागरण होना चाहिए.

विपक्ष का काम है आरोप लगाना
उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम है आरोप लगाना, लेकिन सरकार कहीं न कहीं काम कर रही है. शायद मुझे याद है मायावती के कार्यालय में बांदा शीलू कांड में पीड़ित को ही जेल में बंद कर दिया गया था, वो लोग कहने के अधिकारी नहीं हैं. अगर कहीं भी ऐसी घटनाएं आ रही हैं तो सरकार कार्रवाई कर रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details