उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राकेश टिकैत बोले, लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन के दल अलग-अलग लड़े तो भाजपा को होगा फायदा - लोकसभा चुनाव 2024

Rakesh Tikait Statement : भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने कहा कि सारे विपक्षी दल अब तो मिलकर अपनी-अपनी जान बचा लें, पीएम किसको बनाना है, क्या करना है, कैसे करना है, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले तय कर लें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 20, 2023, 2:42 PM IST

फतेहपुर में मीडिया से बात करते भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत.

फतेहपुर: यूपी के जनपद फतेहपुर में भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र पटेल के तेरहवीं संस्कर में शामिल होने आए राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत से जब किसानों की समस्या को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने केंद्र में बैठी भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. कहा कि भाजपा का 30 साल का प्लान है, जो 2047 या 2050 तक चलेगा. भाजपा चाहती है कि किसान की फसल न बिके, बिजली का बिल मंहगा हो, जिससे किसान कर्जदार हो जाए और जमीन बड़े घराने के लोगों को बेच दे.

कृषि बिल के विरोध में चले धरना प्रदर्शन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमा वापस न लेने के सवाल पर कहा कि उस समय भाजपा की केंद्र सरकार ने कहा था कि मुकदमा वापस लिया जाएगा. कुछ राज्यों के किसानों का मुकदमा वापस हुआ लेकिन, यूपी के किसानों का नहीं लिया गया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इंडिया गठबंधन में पीएम का चहरा माना जा रहा है, जिसका दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और ममता बनर्जी ने समर्थन किया है.

इस सवाल पर कहा कि सारे विपक्षी दल अब तो मिलकर अपनी-अपनी जान बचा लें, पीएम किसको बनाना है, क्या करना है, कैसे करना है, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले तय कर लें. सभी लोग एक होकर चुनाव लड़ें. क्योंकि, जब पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ेंगी तो इससे एक दूसरे को ही नुकसान होगा और केंद्र की भाजपा सरकार को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र तो अब बचा ही नहीं है, जो चुनाव लड़ने वाली पार्टी है व डर गई हैं और डर के सरकार में शामिल हो जाएगी, तो देश का और बुरा हाल होगा.

ये भी पढ़ेंः वाराणसी में प्रधानमंत्री से नहीं मिल सके तो दिल्ली प्रणाम करने पहुंचे ब्रजेश पाठक, केशव ने मारी बाजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details