फतेहपुर: यूपी के जनपद फतेहपुर में भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र पटेल के तेरहवीं संस्कर में शामिल होने आए राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत से जब किसानों की समस्या को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने केंद्र में बैठी भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. कहा कि भाजपा का 30 साल का प्लान है, जो 2047 या 2050 तक चलेगा. भाजपा चाहती है कि किसान की फसल न बिके, बिजली का बिल मंहगा हो, जिससे किसान कर्जदार हो जाए और जमीन बड़े घराने के लोगों को बेच दे.
कृषि बिल के विरोध में चले धरना प्रदर्शन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमा वापस न लेने के सवाल पर कहा कि उस समय भाजपा की केंद्र सरकार ने कहा था कि मुकदमा वापस लिया जाएगा. कुछ राज्यों के किसानों का मुकदमा वापस हुआ लेकिन, यूपी के किसानों का नहीं लिया गया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इंडिया गठबंधन में पीएम का चहरा माना जा रहा है, जिसका दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और ममता बनर्जी ने समर्थन किया है.