उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने फतेहपुर से राकेश सचान को चुना उम्मीदवार - लोकसभा चुनाव 2019

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों का नाम घोषित करना शुरु कर दिया है. इसके चलते प्रदेश के फतेहपुर जिले से कांग्रेस ने राकेश सचान को चुना है.

फतेहपुर में राकेश सचान होगें कांग्रेस उम्मीदवार

By

Published : Mar 15, 2019, 12:26 AM IST

फतेहपुर:लोकसभा 2019 के चुनावों की तारीख का एलान हो चुका है. मौसम के साथ ही राजनीतिक तापमान भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवार के नाम घोषित करने शुरु कर दिए हैं. इसके चलते उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद से कांग्रेस ने राकेश सचान को उम्मीदवार घोषित किया.

फतेहपुर में राकेश सचान होगें कांग्रेस उम्मीदवार

राकेश सचान 2009 में सपा के सांसद रह चुके हैं और 2014 के आमचुनाव में मोदी लहर के चलते तीसरे स्थान पर थे. वहीं भाजपा सांसद निरंजन ज्योति ने यहां से विजय पताका फहराई थी, लेकिन इस बार सपा और बसपा के गठबंधन से फतेहपुर संसदीय सीट बसपा के खाते में चली गई है.

ऐसे में कुछ दिन पहले ही राकेश सचान ने समाजवादी पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था, लेकिन सचान का इस तरह कांग्रेस से हाथ मिलाना लोगों को रास नहीं आ रहा है.

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि राकेश सचान का व्यवहार समाज मे अच्छा है, लेकिन अगर वह सपा से चुनाव लड़ते तो निश्चित ही जीत जाते, साथ ही कहा कि जिले में कांग्रेस का जनाधार बहुत ही कम है. ऐसे में पार्टी को किसी बड़े चेहरे को उतारना चाहिए था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details