फतेहपुर:जनपद के एक गांव में प्रतिबंंधित पशु के काटे जाने का मामला सामने आने से ग्रामीणों में आक्रोश व्यापत हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने मदरसे में तोड़फोड़ करके कमरे में आग लगा दी. आगजनी के समय मदरसा खाली था.
फतेहपुर: प्रतिबंंधित पशु का मांस मिलने पर बवाल, मदरसे में उपद्रवियों ने लगाई आग
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में प्रतिबंंधित पशु का मांस मिलने पर ग्रामीणों ने मदरसे में आग लगा दी, जिसके बाद गांव में तनाव का माहौल है.
प्रतिबंंधित पशु काटे जाने पर मदरसे में बवाल
प्रतिबंंधित पशु के काटे से भड़के ग्रामीण-
- बिंदकी कोतवाली के बेहटा गांव की घटना.
- मदरसे में आगजनी की घटना के बाद गांव दोनों पक्षो में तनाव.
- तनाव के चलते गांव में बड़े पैमाने पर पुलिस बल मौजूद है.
- मदरसे के पास कल भी गांव से पुलिस ने बरामद किया था प्रतिबंंधित पशु का मांस.
- मौके पर जिले के आलाधिकारी मौजूद.