उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: आस्था के साथ अर्थव्यवस्था से गंगा को जोड़ने का संदेश देगी यात्रा - ganga yatra

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में 30 जनवरी को दोपहर तीन बजे गंगा यात्रा ओम घाट पहुंचेगी. इसको लेकर गंगा के किनारे गांवों में प्रशासन सफाई में जुटा हुआ है. वहीं घाट की रंगाई और पेंटिंग कराई जा रही है.

etv bharat
गंगा यात्रा को लेकर की जा रही तैयारी.

By

Published : Jan 30, 2020, 2:16 AM IST

फतेहपुर: 27 जनवरी को बलिया से निकलकर 31 को कानपुर पहुंचने वाली गंगा यात्रा 30 जनवरी को दोपहर तीन बजे जिले के ओम घाट पहुंचेगी. गंगा यात्रा में केंद्र और राज्य सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे. इस कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं.

जानकारी देते गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष सिंपल सिंह.

घाटों की कराई जा रही रंगाई
गंगा यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. गंगा किनारे के गांवों में प्रशासन दिन-रात एक कर सफाई में जुटा हुआ है. वहीं घाट की रंगाई और पेंटिंग की जा रही है. जिले में गंगा यात्रा के ठहराव के दौरान गंगा आरती होगी और लोगों को जागरूक करने के लिए जनसभा आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही कृषि और शिक्षा सहित अन्य विभाग प्रदर्शनी लगाकर सरकार की योजनाओं से जन-जन को परिचित कराएंगे.

ग्रामीणों को किया जाएगा जागरूक
गंगा यात्रा को लेकर भिटौरा घाट पर सूचना विभाग ने प्रदर्शनी लगाई है. इसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को रूबरू कराया जाएगा. सरकार गंगा को स्वच्छ करने के लिए जो विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही है. उसे ग्रामीण जान सकें और लाभ ले सकें. इस पर विशेष कार्य किया गया है. वहीं गंगा किनारे के लोग गंगा की आस्था के साथ-साथ कैसे अर्थव्यवस्था का आधार गंगा को बनाए, इससे जुड़ी योजनाओं के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-फतेहपुरः कोल्ड स्टोरेज से निकलने वाले धुएं से बिगड़ी स्कूली बच्चों की तबीयत !

गंगा पहले से बहुत स्वच्छ हो गई हैं. गंगा यात्रा से जो प्रचार -प्रसार हो रहा है, उससे लोगों में गंगा को साफ-सुथरा रखने के प्रति जागरूकता आएगी, जिससे गंगा स्वच्छ और अविरल बहेगी.
-सिंपल सिंह, गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details