फतेहपुर: जिले में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के कार्यक्रम में हिस्सा लेने परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के शाहीन बाग में CAA और NRC के खिलाफ चल रहे महिलाओं के प्रदर्शन को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया.
जिले के दौरे पर पहुंचे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि गुजरात में पटेलों के आंदोलन में सात लाख की भीड़ को लाठी और गोली के बल पर चार घंटे के भीतर खत्म करवाने वाली सरकार शाहीन बाग में बीस हजार महिलाओं को नहीं हटा पा रही है. उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में धरने पर बैठी महिलाएं हिन्दुओं को जगाकर भारतीय जनता पार्टी की मार्केटिंग कर रही हैं.
अयोध्या में बनने जा रहे भव्य राम मंदिर के बारे में प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हमने राम मंदिर बनाए जाने को लेकर बड़ा आंदोलन चलाया और आंदोलन के जरिए कांग्रेस और भाजपा दोनों सरकारों पर दबाव बनाया था. ताला खोलकर शिलान्यास करने का दबाव कांग्रेस की सरकार पर बनाया था और संसद में कानून बनाकर अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने का दबाव भाजपा सरकार पर बनाया था.