उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुरः योगी जी! सत्र खत्म होने से पहले ही जबाब दे गए जूते और बैग

यूपी के फतेहपुर में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को निःशुल्क बैग, स्वेटर और जूते बांटे गए. वहीं 6 माह बाद ही अधिकांश बैग और जूते सिलाई छोड़ चुके हैं या पूरी तरह फट गए हैं. मजबूरी में बच्चों को फटे बैग और जूतों को पहन कर स्कूल आना पड़ रहा है.

etv bharat
बेसिक शिक्षा विभाग.

By

Published : Feb 12, 2020, 1:17 AM IST

फतेहपुरः सूबे की योगी सरकार बेसिक शिक्षा में सुधार के लिए कई कार्यक्रम संचालित कर रही है. जिससे गरीब परिवार के मासूमों को अच्छी शिक्षा मिल सके. सरकार बच्चों के लिए निःशुल्क स्वेटर, ड्रेस, जूता, बैग और भोजन दे रही है, लेकिन हालत यह है कि इन योजनाओं के लाभ से मासूम वंचित है. अगर लाभ मिल भी रहा है तो भ्रष्टाचार की भेट चढ़ जा रहा है.

6 माह में फट गए जूते और बैग.

फतेहपुर जिले के परिषदीय विद्यालयों में बच्चे को निःशुल्क बैग और जूते दिए गए. अधिकांश बैग और जूते 6 माह के अंदर ही सिलाई छोड़ चुके हैं या पूरी तरह से फट गए हैं. इसके चलते बच्चे नंगे पांव या चप्पल में स्कूल आ जा रहें हैं.

वहीं किसी तरह फटे बैग से कॉपी किताब ला रहें हैं. सरकार की मंशा गरीब नौनिहालों को कॉन्वेंट स्तर की शिक्षा देने की है. इसके लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन इसके विपरीत जिनके कंधे पर बेसिक शिक्षा की जिम्मेदारी है. वह अपनी हिस्सेदारी को भूल घटिया स्तर के जूते, बैग और स्वेटर वितरित कर दिए.

इसे भी पढ़ें-फतेहपुर: सेना भर्ती में फर्जी प्रमाण पत्र लेकर पहुंचा युवक गिरफ्तार

जिले में कक्षा 1 से 8 तक के 2650 परिषदीय विद्यालय हैं. इनमें 2,36,000 छात्र शिक्षा ले रहे हैं. सरकार के करोड़ों रुपये से बच्चों को निःशुल्क ड्रेस, जूता, मोजा और, स्वेटर वितरित किया गया, लेकिन छह माह के बाद ही इनकी हालत खस्ता हो गई.

इसे भी पढ़ें-बच्चों ने बदल दी 'ईच वन टीच वन' की तस्वीर, परिजनों को यूं कर रहे साक्षर

बीएसए शिवेद्र प्रताप ने बताया कि नामित संस्थाओं के द्वारा स्कूलों में ड्रेस जूते वितरित कराए गए हैं. साथ ही समय-समय पर स्कूल में जाकर इसकी जानकारी ली जाती है. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मामला सामने आता है तो कार्यवाही की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details