फतेहपुर: जिले की पुलिस ने आशीष मर्डर केस का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी विपुल उर्फ आवेश ने आशीष की हत्या की थी. आशीष की बहन को आरोपी पसंद करता था और उससे शादी करना चाहता था. आशीष आरोपी से अपनी बहन की शादी के खिलाफ था. इससे नाराज होकर 24 मई को आरोपी विपुल ने आशीष की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इस संबंध में सीओ (जाफराबाद) दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि 24 मई को परसेढा गांव से आशीष कुमार शंखवार संदिग्ध हालात में लापता हो गया. वह अपने मामा के बेटे राधाकृष्ण की शादी में शामिल होने परसेढ़ा गया था. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने चांदपुर थाने में दर्ज कराई थी. खोजबीन के बाद आशीष का शव परसेढा गांव में झाड़ियों से बरामद हुआ था. जब पुलिस ने जांच शुरू की तो विपुल उर्फ आवेश की कहानी भी सामने आई, जो आशीष कुमार शंखवार की बहन से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था. आशीष और विपुल दोनों एक ही गांव पतरसा के रहने वाले थे. पुलिस ने आरोपी विपुल से संदेह के आधार पर पूछताछ शुरू की.