फतेहपुर: विकासखंड तेलियानी में कृषि विभाग ने नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सप्रेशन एंड टेक्नोलॉजी योजना अंतर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें किसानों ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए फिजिकल दूरी व सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.
कानपुर के वैज्ञानिकों ने फतेहपुर के किसानों को सिखाए खेती के गुर
फतेहपुर के विकासखंड तेलियानी में कृषि विभाग ने नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सप्रेशन एंड टेक्नोलॉजी योजना अंतर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन किया. इस दौरान वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.
फतेहपुर के विकासखंड तेलियानी में किसान गोष्ठी का आयोजन.
कृषि आत्मा योजना के अंतर्गत किसानों के लिए गोष्ठी आयोजित की गई थी. इसमें किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, फसल प्रबंधन एवं रवि फसल हेतु खेत तैयार करने की जानकारी दी गई. इसके साथ ही किसानों को जैविक कृषि के बारे में भी जानकारी दी गई है.
कैलाश पाल, बीटीटी संयोजक