फतेहपुर: योगी सरकार के तमाम निर्देशों के बाद सूबे में लॉ एंड ऑर्डर सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर तमाम दावे सरकार कर रही हो, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. जिले में आए दिन महिला अपराध की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ताजा मामला यूपी के फतेहपुर का है, जहां दिनदहाड़े स्कूली छात्राओं के साथ मनचलों ने छेड़खानी की और विरोध करने पर मारपीट की. छात्राओं ने अपने साथ हुई आपबीती रो- रोकर बताई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली के एक निजी स्कूली की छात्राएं बस से स्कूल से घर जा रही थी कि तभी गाजीपुर थाने के मलाका गांव में एक मनचला स्कूली छात्राओं पर फब्तियां कसने लगा. छात्राओं ने इसका विरोध किया तो बस में घुसकर मनचलों ने मारपीट की, जिसके बाद मौके पर हंगामा शुरू हो गया.