फतेहपुरःजिले में 30 जनवरी को व्यापारी के हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी के साथ ही उसके जीजा और किलर को गिरफ्तार कर लिया है. जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन परिसर के मनोरंजन कक्ष में गुरुवार को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार 30 जनवरी की रात व्यापारी अमित कुमार गुप्ता (36) के सिर और गर्दन पर वार कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी और उनकी पत्नी पूनम गुप्ता का हाथ पैर बांधकर हत्यारे भाग गया था. ऐसा पूनम का कहना था. अमित की मां की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की गई. इसके बाद पुलिस ने अमित की पत्नी पर शक के आधार पर सख्ती से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अमित की पत्नी पूनम ने अपने कथित प्रेमी अविनाश यादव उर्फ उमेन्द्र, जीजा राम खेलावन और तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर जेल से छूटे एक शातिर बदमाश शेरा उर्फ अंकित सिंह को 7 लाख रुपये की सुपारी देकर पति अमित गुप्ता की हत्या कराई थी. इसके लिए पूनम ने अपने प्रेमी अविनाश यादव के खाते में 85 हजार रुपये भी ट्रांसफर किये थे. संपत्ति के लिए अमित की हत्या की गई थी. अमित गुप्ता और पूनम गुप्ता ने प्रेम विवाह किया था और दोनों ही अलग-अलग जाति के थे. पूनम का प्रेम संबंध अपने जीजा राम खेलावन के दोस्त अविनाश यादव से चल रहा था. जिसको लेकर पूनम और अमित में अक्सर विवाद होता रहता था.