फतेपुरःजनपद में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची फतेपुर की सांसद व भारत सरकार में उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने देश वासियों को शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने धर्मांतरण मामले के खुलासे पर कहा कि धर्मांतरण कराने वाले लोगों पर कार्रवाई भी होगी और ऐसे लोगों को भगाया भी जाएगा.
सांसद ने कहा कि " मैं प्रशासन की सजगता पर अभिनन्दन करती हूं. जिले के कप्तान साहब व उनकी टीम ने धर्मान्तरण के मामले का खुलासा किया है. केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मीडिया के माध्यम से बता करते हुए कहा कि हमें जागरूक होना चाहिए. हम किसी के धर्म को धर्मांतरण करने पर पर विश्वास नहीं करते हैं. इस देश के अंदर हम सब का सम्मान करते हैं. सबका साथ, सबका विकास ध्येय पर काम करते हैं. लेकिन इस देश को तोड़ने के लिए कुछ विदेशी तत्व आकर हमारे समाज को तोड़ें. ये हम बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना करने वालों पर कार्रवाई भी होगी और उन्हें भगाया भी जाएगा.
बता दें कि फतेहपुर में सामूहिक धर्मांतरण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामला जनपद की हरिहरगंज इवेंजलिकल चर्च ऑफ इंडिया में सामूहिक धर्मांतरण का हो या देवीगंज चर्च में हिंदुओं को ईसाई बनाने का हो. यहां नये धर्म परिवर्तनों के मामलों का खुलासा हो रहा है. जहां शहर स्थित देवीगंज के इंडियन प्रेस्बिटीरियन चर्च के पादरी समेत 60 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं, एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट (शुआट्स) के निदेशक विनोद लाल, वाइस चांसलर आरबी लाल, इनके बेटे डॉ. जोनाथन लाल, अजय लारेंस, प्रवक्ता रमाकांत दुबे, एसबी लाल, स्टीफेन पास, डेरिक डेनिस, रामचंद्र, देवीगंज चर्च के पादरी समेत 10 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है. इसके अलावा 50 अज्ञात के खिलाफ धर्मांतरण के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अभी विभिन्न पहलुओं पर जांच के साथ गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. जबकि ब्रॉडवेल क्रिश्चियन हास्पिटल इवेंजेलिकल चर्च ऑफ इंडिया हरिहरगंज, ग्लोबल क्रिश्चियन चैरीटीज वर्ल्ड विजन इंटरनेशनल सिविल लाइन, प्रेस्बिटेरियन चर्च देवीगंज भी इस जांच के घेरे में हैं. पुलिस पिछले हफ्ते ब्रॉडवेल क्रिश्चियन हास्पिटल में छापेमारी कर कार्रवाई कर चुकी है. यहां तमाम दस्तावेज खंगाले जा चुके हैं. प्रेस्बिटेरियन चर्च में भी कई धर्म परिवर्तन की पहले शिकायतें सामने आई थी.
MP Sadhvi Niranjan Jyoti बोली, धर्मांतरण कराने वालों पर कार्रवाई भी होगी और भगाया भी जाएगा - Fatepur Conversion
गणतंत्र दिवस (Republic day) के अवसर पर पहुंची सांसद साध्वी निरंजन ज्योति (MP Sadhvi Niranjan Jyoti) ने फतेपुर धर्मांतरण को लेकर कहा कि ऐसी घटना करने वालों पर कार्रवाई कर उन्हें भगाया जाएगा.
Fatepur