फतेहपुर:चीन से दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार भी सक्रिय है. चीन से वापस आ रहे भारतीयों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी नजर बनाए हुए है. फतेहपुर जिले में 12 जनवरी को आए एक युवक की मंगलवार को मेडिकल टीम ने निरीक्षण किया.
जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला एक युवक चीन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई करता है. चीन में कोरोना वायरस फैलने के बाद युवक 12 जनवरी को भारत वापस आया था. भारत सरकार कोरोना वायरस को लेकर सक्रिय है. इसके तहत चीन से वापस आए नागरिकों पर सरकार नजर बनाए हुए है. जिले में वापस आए युवक की मेडिकल टीम ने घर जाकर स्क्रीनिंग की. इस युवक में कोरोना वायरस का लक्षण नहीं पाया गया. युवक पर 28 दिन तक टीम नजर बनाए रहेगी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों को भी कोरोना वायरस से प्रति जागरूक किया.