फतेहपुर: लोकसभा चुनाव 2019 में सभी पार्टियों ने अपना प्रचार-प्रसार करने में पूरी ताकत झोंक दी है. फतेहपुर में 6 मई को पांचवे चरण में चुनाव होना है. बुधवार को फतेहपुर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस, सपा-बसपा गठबंधन और बीजेपी की जनसभाओं से पूरा जिला चुनावी मौहाल में सराबोर नजर आया.
फतेहपुर में मायावती की जनसभा में लोगों का उमड़ा जनसैलाब, कहा- गठबंधन ही जीतेगा - bjp
फतेहपुर में 6 मई को पांचवें चरण में चुनाव होना है. सभी पार्टियों अपना प्रचार-प्रसार करने में पूरी ताकत लगा रही हैं. वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने जनसभा को संबोधित किया. मायावती को सुनने के लिए बड़ी तादात में लोग पहुंचे थे.
जनसभा में आए लोग.
मायावती फतेहपुर में जनसभा को संबोधित कर रही थीं.
- तीन पार्टियों की जनसभा में सबकी नजर बसपा सुप्रीमो मायावती पर रही.
- मायावती की जनसभा में हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ा था.
- लोगों के हुजूम में सर्वाधिक संख्या में महिलाएं थी, जो गांवों से आई थीं.
- अधिकांश महिलाएं मायावती का वोट बैंक माने जाने वाली दलित समुदाय से आती हैं.
- लोगों को धूप और गर्मी से बचाने के लिए विशालकाय पंडाल भी बनाया गया था.
जनसभा में आए लोगों से जब बात की गई तो उनमें काफी उत्साह दिखा. लोगों ने कहा इस बार गठबंधन को जीतना है और मायावती जी की सरकार को बनाना है. रैली में आए राममूर्ति भारती ने कहा कि भाजपा दलितों का विकास नहीं होने देना चाहती है. किसानों के हालत खराब है. वहीं उन्होंने कहा कि अखिलेश के आने से मायावती को मजबूती मिली है.