फतेहपुर:जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में प्रेम-प्रसंग के चलते प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों में प्रेमिका के पक्ष पर बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
फतेहपुर: प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पीटकर हत्या, FIR दर्ज - फतेहपुर पुलिस
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के एक गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
थरियांव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में युवक और युवती के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बीती रात्रि प्रेमी, प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था, जिसकी भनक इसके घर वालों को लग गई और उन्होंने उसे पकड़कर जमकर धुन दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया.
खून से लथपथ युवक को उसके परिजन जीका अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक के परिजनों ने प्रेमिका के घर वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए मुकदमा दर्ज करके मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
सीओ कपिलदेव मिश्रा ने बताया कि थरियांव थाना क्षेत्र में एक मामला संज्ञान में आया है. मामले में अभियोग पंजीकृत कर घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. जिसके बाद अभियोग को सुसंगत धाराओं में परिवर्तित कर दिया गया है.