फतेहपुर:लोक सभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों पर पुलिस शिकंजा कसने में जुटी हुई है. गुरुवार को पुलिस ने थरियांव थाना क्षेत्र के मुराव गांव में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो आरोपियोंको गिरफ्तार कर लिया है. फैक्ट्री से भारी मात्रा में अधबने असलहे,कारतूस और देशी राइफल साथ ही असलहा बनाने की सामग्री को बरामद किया गया है.
फतेहपुर में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़
फतेहपुर में अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं फैक्ट्री से भारी मात्रा में असलहा बनाने के उपकरण बरामद किये गए है.
अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़
गिरफ्तार आरोपी विधाता विश्वकर्मा और अदालत विश्वकर्मा मुराव गांव के रहने वाले है.इस मामले में एसपी कैलाश सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को सकुशल सपन्न करवाने के लिए पुलिस इस समय अत्यंत ही सक्रिय है. पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से छापामार कर अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में कच्चा सामान, हथियार बनने के औजार और कई तमंचा बरामद किये है. इसमें दो अभियुक्तोंको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.