उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ज्वाइन करनी थी ड्यूटी, शराब पीकर सड़क पर ही गिर पड़ा पुलिसकर्मी - शराबी हेड वार्डर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

फतेहपुर जिले में जिला कारागार में तैनाती के लिए भेजे गए हेड वार्डर को लोगों ने सड़क पर नशे में पड़ा देखा. कई लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

फतेहपुर
फतेहपुर

By

Published : Mar 14, 2021, 7:08 PM IST

फतेहपुरः जिले में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि शराब के नशे में धुत हेड वार्डर का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. यह वीडियो वायरल होने से पुलिस की परेशानी बढ़ गई है. जिला कारागार में हेड वार्डर के पद पर आए पुलिसकर्मी को ड्यूटी ज्वाइन करनी थी लेकिन यह शराब के नशे में सड़क पर पड़ा मिला. जिसका लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

तबादले पर आजमगढ़ से आया है हेडवार्डर
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के अस्ती चौराहे के पास एक वर्दीधारी नशे में धुत मिला. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति जिला कारागार में हेड वार्डर के पद पर तैनात है. ड्यूटी पर जाने की बजाय हेड वार्डर रविवार सुबह देशी शराब के ठेके पर पहुंच गया. यहां उसने जमकर शराब पी. नशा ज्यादा हो जाने के बाद हेड वार्डर ओमप्रकाश वहीं सड़क पर लेट गया. इसी बीच किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसे अब जमकर देखा जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग उसके ऊपर पानी भी डाल रहे हैं लेकिन उसपर इसका भी कोई असर नहीं हो रहा है.

क्या कहते हैं अधिकारी
इस मामले में कारागार अधीक्षक मोहम्मद अकरम ने बताया कि हेड वार्डर ओमप्रकाश आजमगढ़ जिला कारागार में तैनात था. उसकी गलत हरकतों के चलते उसका तबादला प्रशासनिक आधार पर फतेहपुर कारागार में किया गया था. रविवार को उसे कारागार पहुंच कर अपनी डयूटी ज्वाइन करनी थी लेकिन ड्यूटी पर आने के बजाय वह इस स्थिति में पाया गया है. हेड वार्डर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details