उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: प्रेमी ने शादी से किया इनकार तो प्रेमिका ने खुद को लगाई आग

उत्तर प्रदेश के जिला फतेहपुर में प्रेमी के शादी से इनकार करने पर युवती ने खुद को आग लगा ली. युवती की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
प्रेमिका ने खुद को लगाई आग.

By

Published : Jan 15, 2020, 11:07 PM IST

फतेहपुर: औंग थाना क्षेत्र में प्रेमी के शादी से मना करने पर युवती ने खुद को आग के हवाले कर दिया. युवती बुरी तरह झुलस गई. उसे गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां हालत बिगड़ने पर युवती को कानपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

प्रेमिका ने खुद को लगाई आग.

दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

  • मामला जिले के औंग थाना क्षेत्र के एक गांव का है.
  • युवती का गांव के ही एक युवक से काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
  • एक ही जाति के होने की वजह से दोनों के परिजन शादी के लिए राजी हो गए.
  • दोनों परिवारों ने तय किया कि शादी 14 जनवरी को स्‍थानीय मंदिर में कराई जाएगी.
  • विवाह के दिन ही प्रेमी ने युवती से शादी करने से इनकार कर दिया.
  • इससे आहत होकर युवती ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली.
  • चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई.
  • युवती का इलाज कानपुर के एक अस्पताल में चल रहा है.

परिजनों का कहना है कि प्रेमी ने शादी से मना किया तो युवती ने खुद को आग लगा ली. तहरीर के आधार पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
- प्रशांत वर्मा, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details