उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुरः सरकार का किसानों के प्रति रवैया निराशाजनक- किसान यूनियन

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में किसानों की समस्याओं पर विमर्श करने के लिए भारतीय किसान यूनियन ने एक बैठक बुलाई. किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय चौहान ने किसानों की समस्याओं को जल्द से जल्द निराकरण करने की बात कही.

By

Published : Aug 21, 2019, 11:58 PM IST

किसान यूनियन की बैठक

फतेहपुरः जिले में भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं पर विमर्श करने के लिए एक बैठक बुलाई. बैठक में जिलेभर के भारी संख्या के किसान सिचाई विभाग कालोनी में एकत्रित हुए और अपनी समस्याओं को किसान नेता के समक्ष रखें. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय चौहान ने किसानों की दयनीय स्थिति पर सरकार के रवैये को लेकर आलोचना की.

किसानों की समस्याओं पर विमर्श करने के लिए भारतीय किसान यूनियन की बैठक

इसे भी पढ़ें-जौनपुर: महिला किसानों ने पांच सूत्री मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

किसानों की समस्याओं पर बैठक-
वर्तमान समय मे बिजली कटौती से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है लेकिन जिले के अधिकारियों से लेकर नेता तक शांत बैठे हैं. हालात यह हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह कृषि विभाग से सम्बंधित हैं और जिले में आते हैं लेकिन किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठाते.

किसानों की ऐसी स्थिति को देखते हुए किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय चौहान ने एक विशेष बैठक बुलाई. बैठक में किसानों की समस्याओं को सुनकर जल्द से जल्द निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा. वहीं फसलों के उचित दाम न मिलने और नहरों में पानी न आने की समस्या को मुख्यमंत्री तक आवाज पहुचाने के लिए प्रदर्शन की रणनीति बनाई गई.

आज किसानों की स्थिति अत्यंत की दयनीय हो गई है लेकिन भारत सरकार से लेकर उत्तर प्रदेश सरकार तक कोई कदम नही उठा रहा हैं यह चिंताजनक है. लेकिन हम अपनी आवाज को बुलंद करगें और अपना हक लेंगे.
-अजय चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन

ABOUT THE AUTHOR

...view details