फतेहपुर:जिले में पराली जलाने के आरोप में किसानों को जेल भेजे जाने से नाराज किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने जिले की बिन्दकी तहसील क्षेत्र में स्थित मलवा थाने का घेराव किया. कार्यकर्ता पराली जलाने के आरोप में किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग कर रहे थे. सूचना पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने किसानों के प्रति नरम रवैया अपनाने का आश्वासन दिया. इसके बाद किसानों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया .
दरअसल खेतों में पराली जलाए जाने के आरोप में जिले में अभी तक कई किसानों पर मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. कई किसानों ने जिला प्रशासन ने जुर्माना वसूल किया है. वहीं कुछ दिन पहले मलवा थाना क्षेत्र में आठ किसानों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया. किसानों को जेल भेजे जाने के बाद से ही किसान यूनियन ने आंदोलन की चेतावनी दी थी.