उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: आईटीआई परिसर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन, युवाओं के खिले चेहरे

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने आईटीआई परिसर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया. इस मेले में 23 विभिन्न कंपनियों ने हिस्सा लेते हुए 500 से अधिक प्रतिभागियों को रोजगार प्रदान किया.

etv bharat
वृहद रोजगार मेले में युवाओं को मिला रोजगार.

By

Published : Feb 16, 2020, 9:43 AM IST

फतेहपुर: जिले में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में मुख्य अतिथि के रूप में जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मौजूद रहीं. उन्होंने प्रतिभागियों से मुलाकात करते हुए उन्हें पूर्ण मनोयोग से चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया. इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने भी मेले में हिस्सा लेते हुए प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया.

वृहद रोजगार मेले में युवाओं को मिला रोजगार.

जिले में आयोजित वृहद रोजगार मेले में बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे युवाओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया. रोजगार मिलने की उम्मीद के मद्देनजर युवाओं ने बड़े ही जोश और उत्साह के साथ साक्षात्कार समेत पूर्ण चयन प्रक्रिया में हिस्सा लिया. हालांकि पर्याप्त रिक्तियां होने के चलते अधिक से अधिक प्रतिभागियों को रोजगार दिया जा सका. वहीं रोजगार पाकर युवाओं के चेहरे भी खिल उठे.

सेवायोजन में रजिस्टर्ड युवाओं की बात करें, तो उनकी संख्या पांच हजार से अधिक रही, लेकिन मेले में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों की संख्या रजिस्टर्ड युवाओं से काफी कम रही. यह मेला प्रधानाचार्य आईटीआई डॉ. नरेश कुमार एवं रोजगार मेला प्रभारी शशांक पांडेय के दिशा-निर्देश पर संपन्न हुआ.

इस मेले का मुख्य उदेश्य यह है कि जो भी बेरोजगार युवा हैं, उन्हें रोजगार प्राप्त कराने में सहायता करना है. यहां आज 23 कंपनियां आई थी, जिन्होंने कई बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया है.
उज्जवल कुमार सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details