फतेहपुर: जिले में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद डीएम संजीव सिंह और एसपी प्रशांत वर्मा ने संयुक्त रूप से संक्रमित इलाके का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम के आदेश पर गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर संक्रमित इलाके से सटे सभी रास्तों को सील कर दिया गया. वहीं, फायर टेंडर की मदद से पूरे क्षेत्र का सैनिटाइज कराया गया.
क्षेत्र का निरीक्षण करते डीएम-एसपी. अलग-अलग जगहों से आए थे मरीज
कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में एक युवक मुंबई तो दूसरा दिल्ली से कानपुर और कानपुर से फतेहपुर में अपने घर पहुंचा था. इन्हें जिले के प्राथमिक विद्यालय मटिहा में सैंपल लेने के बाद क्वारेंटाइन किया गया था. युवकों के सैंपल जांच के लिए एमएलएनएमसी प्रयागराज भेजे गए थे, जहां उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद डीएम और एसपी ने संक्रमित इलाके का संयुक्त निरीक्षण कर लोगों को लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन की हिदायत दी.
संक्रमित एरिया को किया सील
कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गांव में सिर्फ मेडिकल टीम, सैनिटाइजेशन टीम और आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी के अलावा अन्य सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगाई गई है.