फतेहपुरः जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां सीमेंट लदी तेज रफ्तार डीसीएम गाड़ी एक बाइक के ऊपर पलट गई. इसमें दबकर 6 वर्षीय मासूम की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
फतेहपुरः बाइक सवारों के ऊपर पलटी डीसीएम, एक की मौत दो घायल - बाइक सवारों पर डीसीएम पलटी
फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक डीसीएम बाइक पर पलट गई. इसकी चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं एक मासूम की मौके पर ही मौत हो गई.
दावत से लौटे रहे थे लेखपाल
जनाकारी के अनुसार, खागा कोतवाली क्षेत्र के मानू का पुरवा निवासी मोहम्मद अहमद खागा तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात हैं. मंगलवार शाम को अपनी 5 वर्षीय बेटी एवं 6 वर्षीय बेटे के साथ बाइक से एक दावत पर गए थे. वहां से वापस खागा लौटते समय किशनपुर थाना क्षेत्र के बबुल्लापुर पालवाहार मोड़ के पास उनके ऊपर तेज रफ्तार डीसीएम अचानक पलट गई.
मचा हड़कंप
बाइक के ऊपर डीसीएम पलटते देख लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने चीखपुकार कर अन्य लोगों को एकत्र किया और बचाव में जुट गए. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों के साथ रेस्कयू में जुट गई.
पुलिस ने लोगों की मदद से किया रेस्कयू
दुर्घटना के दौरान वहां से एक धान काटने की मशीन (हार्वेस्टर) गुजर रही थी. पुलिस ने लोगों और हार्वेस्टर मशीन की मदद से डीसीएम को उठाया और दबे हुए लोगों को बाहर निकाला. अनान-फानन में उन्हें हरदो स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 6 वर्षीय बेटे को मृत घोषित कर दिया. बेटी और पिता की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां गंभीर हालत में उनका इलाज चल रहा है.