फतेहपुर :हुसैनगंज इलाके के असनी गांव में केरल से कमाकर लौटे युवक ने युवती के साथ जान देने की कोशिश की. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंच गई. दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों प्रेमी-प्रेमिका बताए जा रहे हैं. युवती दूसरे जिले की है. उनकी जाति भी अलग है. जिला अस्पताल से दोनों को कानपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के असनी गांव के जंगल में गुरुवार को कुछ लोगों ने युवक और युवती को तड़पते देखा. दोनों ने आत्महत्या की कोशिश की थी. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर यहां से दोनों को कानपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. हुसैनगंज थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों प्रेमी युगल हैं. दोनों ने आत्महत्या की कोशिश की है. युवती रायबरेली के लालगंज थाने के एक गांव की बताई गई है. युवक फतेहपुर के किसी गांव का है. दोनों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.