फतेहपुर : स्कूल में लिफाफे के जरिए पत्र भेजकर प्रधानाध्यापिका से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई. मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सेनपुर प्राथमिक विद्यालय का है. रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई. प्रधानाध्यापिका की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पत्र भेजने वालों में दो नामों का जिक्र है, इनमें से एक की मौत हो चुकी है, जबकि दूसरे नाम का भी कोई शख्स नहीं मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
स्कूल की रसोई में पड़ा मिला लिफाफा :थाना हुसैनगंज प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया भिटौरा ब्लाक के गंगा कटरी में कम्पोजिट विद्यालय सेनपुर है. इसमें प्रधानाध्यापिका मधु दीक्षित तैनात हैं. वह अपने निजी वाहन से फतेहपुर शहर से स्कूल आती-जाती हैं. वह पिछले सात वर्षों से वहां तैनात हैं. इससे पहले वह बेरागड़ीवा में तैनात थी. शुक्रवार की सुबह विद्यालय के किचन का ताला खोला गया तो अन्दर एक सफेद रंग का बंद लिफाफा मिला. लिफाफे के ऊपर प्रधानाध्यापिका का नाम लिखा था. प्रधानाध्यापिका ने लिफाफा खोला तो अंदर एक पत्र मिला.
आपने एमडीएम का बहुत पैसा खाया... :प्रधानाध्यापिका के मुताबिक पत्र में लिखा था कि मैडम जी आपने बच्चों के एमडीएम का बहुत पैसा खाया है. आप हमारे आदमी को पांच लाख रुपये दे दो, नहीं तो तुम्हारी शिकायत बीएसए से कर देंगे. नौकरी चली जाएगी. पत्र में नीचे लिखा है कि अगर इसकी जानकारी पुलिस को दी तो चालक सहित एक हफ्ते के अन्दर जान से मरवा देंगे. काफी दिनों से हमारे आदमी रेकी कर रहे हैं. अगर जान प्यारी है तो पांच लाख रुपये दे दो. पत्र भेजने वालों के नाम के रूप में जमरावां गांव के दो लोगों के नाम रंजीत व मतउ लिखे थे.