उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: संचारी रोग और दिमागी बुखार पर नियंत्रण के लिए एक माह तक चलेगा अभियान - community diseases and encephalitis

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मुख्य विकास अधिकारी ने तमाम आलाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने विशेष संचारी रोग एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर चलाए जाने वाले अभियान को लेकर निर्देश दिए.

सीडीओ सत्य प्रकाश
सीडीओ सत्य प्रकाश

By

Published : Jun 27, 2020, 10:30 PM IST

फतेहपुर: विशेष संचारी रोग एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर अभियान चलाए जाने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की. यह अभियान जनपद में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा. उन्होंने अभियान में सम्मिलित सभी विभागों के अधिकारियों को जल्द ही कार्य प्लान तैयार कर सबमिट करने का निर्देश दिया.

बता दें कि जनपद में एक माह तक चलने वाले संचारी रोग एवं दिमागी बुखार नियंत्रण अभियान में शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, नगर पंचायत, पंचायती राज विभाग, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, दिव्यांग सशक्तिकरण, समाज कल्याण विभाग सम्मिलित हैं. इन्हें पिछले अभियान से अधिक माइक्रो प्लान योजना बनाकर 28 जून रविवार को शाम तक संबंधित विभाग को देने के लिए निर्देशित किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने सभी से पिछले अभियान से अधिक लक्ष्य निर्धारित करते हुए लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए कहा.

ईमेल पर दें सूचना

उन्होंने कहा कि अधिकारीगण वाट्सएप ग्रुप बनाएं, ताकि योजना का प्रचार-प्रसार किया जा सके. इसके साथ ही निर्धारित प्रारूप पर विभाग प्रत्येक सप्ताह कार्यों की सूचना ईमेल पर दें, ताकि समय से सूचना शासन को प्रेषित की जा सके. ग्राम प्रधान अपने ग्राम में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के नोडल अधिकारी होंगे. समस्त बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर जागरूकता बढ़ाने के लिए अन्य सदस्यों से चर्चा करें.

इस अभियान के तहत पंचायती विभाग, नगर पालिका, नगर पंचायत मिलकर नालियों की साफ-सफाई कराएं. समस्त ग्राम विकास अधिकारियों को ग्राम स्तर पर की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों जैसे साफ-सफाई, जन जागरूकता, हैंडपंप मरम्मत, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, ओडीएफ और एंटी लार्वा छिड़काव कराया जाए. दिव्यांग विभाग एएएस रोग के उपरांत विकलांग बच्चों का सर्वे करें और विकलांग बच्चों को आवश्यक सहायक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करें.

सुअर बाड़ों को लेकर दिए निर्देश

पशुपालन विभाग को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि यथासंभव सुअर बाड़े मनुष्य की आबादी से दूर स्थापित किए जाएं. बाड़े की साफ-सफाई, कीटनाशक छिड़काव भी किया जाए. बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी-नगर पालिका, अधिशासी अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, दिव्यांग अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details