फतेहपुर:जिले में शुक्रवार की देर रात को गत्ता लादकर आ रहे ट्रक में भीषण आग लग गयी. घटना के दौरान ट्रक चालक व खलासी ने कूदकर जान बचाई. घटना जनपद के औंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोधरौली गांव के पास की है. सूचना मिलने पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के आग पर काबू पाया. मिली जानकारी के अनुसार जिस ट्रक में आग लगी थी, उसमें गत्ता भरा हुआ था. ट्रक बिहार से गत्ता लादकर पंजाब जा रहा था.
गत्ता लदे ट्रक में लगी भीषण आग - गत्ता लदे ट्रक में लगी आग
फतेहपुर जिले के औंग थानाा क्षेत्र के अंतर्गत 'एनएच-2' पर जा रहे ट्रक में आग लग गई. ट्रक में गत्ता लादकर बिहार से पंजाब ले जाया जा रहा था.
शुक्रवार की देर रात को ट्रक जब एनएच-2 पर फतेहपुर जिले की से होकर गुजर रहा था. उसी दौरान ट्रक में आग लग गई. काफी देर तक ट्रक चालक का आग लगने की जानकारी नहीं हो पाई, जिसके कारण वह ट्रक को चलाता रहा. आग लगने की जानकारी होते ही ट्रक चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई. औंग थाना प्रभारी केशव वर्मा ने बताया कि ट्रक में आग लगने की जानकारी होने पर इस बात की सूचना तत्काल फायर बिग्रेड को दी गयी.
मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने लगभग दो घण्टे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. पुलिस ने जले हुए ट्रक को हाइवे से हटवा कर यातायात सामान्य करा दिया.