फतेहपुरःजिले में सोमवार को श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खाई में गिर गई. चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद श्रद्धालुओं को बोलेरो से निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. वहीं, चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 10 महिलाएं व 1 पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गया. जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक युवती की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया है. शेष सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सरेला गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खाई में गिर गई. बोलरों में दबे श्रद्धालुओं की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने बोलेरो में दबे श्रद्धालुओं को कड़ी मशक्कत के बाद निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, मौके पर चालक सुरजीत की दर्दनाक मौत हो गई और 10 महिलाओं सहित 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. डॉक्टरों ने सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद एक युवती की हालत को गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया है.