उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षकों पर बीएसए ने की कार्रवाई, गैरहाजिर मिले शिक्षकों का वेतन रोकने के निर्देश - वेतन रोकने का आदेश जारी

यूपी में लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को शिक्षा विभाग के अधिकारी ने कई कर्मचारियों का वेतन काटने का निर्देश दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 7, 2023, 5:55 PM IST

फतेहपुर :प्रदेश सरकर शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर चल रहीं तमाम योजनाओं को लेकर काफी गंभीर है. इसको लेकर लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई भी लगातार जारी है. ऐसा ही एक मामला यूपी के फतेहपुर जिले में सामने आया है. फतेहपुर में सरकारी टीचरों पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की है. बीएसए ने दो स्कूलों के पांच कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश जारी कर दिया है.


बता दें कि परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों की लापरवाही लगातार जारी है. फतेहपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान मिली खामियों के बाद बीएसए ने दो स्कूलों के समस्त स्टाफ पर कार्रवाई कर दी है. बीएसए ने दोनों स्कूलों में तैनात चार शिक्षकों और एक शिक्षामित्र समेत पांच कर्मियों का वेतन रोक दिया है. अधिकारी की इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.


जानकारी के अनुसार, गुरुवार को बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने देवमई विकासखंड के कुल 12 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान कम्पोजिट विद्यालय देवमई और कम्पोजिट विद्यालय धमौली में ढेर सारी कमियां पाई गईं थीं. इस दौरान विद्यालय में तैनात शिक्षक गैरहाजिर मिले, जिसके चलते बीएसए ने समस्त कर्मियों का अप्रैल माह का वेतन रोकने का आदेश जारी कर दिया है. बीएसए की कार्यवाही से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि 'निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर मिले. शिक्षकों का वेतन रोकने की कार्यवाही कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्होंने बताया औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेगा. लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.'

यह भी पढ़ें : आईआईटी व आईआईएम के पीजी विषयों में प्रवेश से पहले विद्यार्थी परेशान, जानिए वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details