उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने बीजेपी वालों को बताया 'दरारजीवी', कहा- उनकी यात्रा रोकने के लिए योगी सरकार ने सड़कों पर छोड़े सांड

फतेहपुर पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav reached Fatehpur) ने बीजेपी पर तंज कसते (Akhilesh taunt on Yogi Modi) हुए कहा कि बीजेपी वाले हिंदू मुस्लिम को लड़ाते हैं. वहीं, विकास पर कहा कि पीएम मोदी सिर्फ सपना दिखाती है. बीजेपी वाले 'दीवारजीवी' हैं भाई-भाई को लड़ाते हैं

अखिलेश यादव का योगी-मोदी पर तंज-
अखिलेश यादव का योगी-मोदी पर तंज-

By

Published : Aug 18, 2023, 7:12 PM IST

फतेहपुर: सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को फतेहपुर पहुंचे. मुस्लिम इंटर कालेज मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने मोदी-योगी पर खूब तंज कसा. सपा सुप्रीमो ने कहा कि 'हमारी लोक जागरण यात्रा चल रही है. सड़क की ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए योगी सरकार ने सांड लगा दिए हैं. वहीं, पत्रकारों से बाचीत में उन्होंने कहा कि सपा ने अपनी रणनीति बनाई है. उसी रणनीति के तहत काम कर रहे हैं. सड़क पर संघर्ष के बजाए हम सीधे चुनाव में उतर रहे हैं, क्योंकि सरकार प्रदर्शन पर भी दमनात्मक कार्रवाई करके अवाज दबाती है.

पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी वाले हिंदू मुस्लिम भाई-भाई को लड़ाते हैं ये 'दरारजीवी' हैं. भाजपा के विकास कार्यों पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि अभी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे होकर आए हैं. वहां अगर कोई तेज रफ्तार में चलेंगा तो लगेगा की झूला झूल रहे हैं. इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के अखिलेश यादव ने कई दावेदार भी गिना डालें. उन्होंने बताया कि हमारे पास महिला, बैकवर्ड और नौजवान हर तरह के प्रधानमंत्री पद के दावेदार मौजूद हैं.अखिलेश यादव ने कहा कि लाल किले से कही गई बात भी जनता के लिए धोखा है. बीजेपी वालों ने लोगों को सोने की चिड़िया याद दिला कर वोट लिया है.
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सांडों को टेलीग्राम आता है. हमारा रथ रोकने के लिए जानबूझकर सांड भेजे गए थे. इसकी भी जांच होनी चाहिए. वहीं, उपचुनाव पर बसपा के प्रत्याशी न उतरने को लेकर अखिलेश ने कहा कि यह मायावती ने चुनाव से पहले अपनी इमेज ठीक करने के लिए ऐसा कदम उठाया है. उन्होंने इंवेस्टर्स मीट पर कहा कि एमओयू तो बहुत साइन हुए, लेकिन निवेश आया ही नहीं. सपना दिखाकर पीएम विकसित भारत की बात कहते हैं, यह सिर्फ एक सपना दिखाना जैसा है.

उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी यात्रा को फ्लॉप करने के लिए फतेहपुर और बांदा के डीएम ने योगी के निर्देश पर सड़क पर सांड छोड़वा दिए. फिर भी सपा डरने वाली नहीं है. अखिलेश ने महंगाई, किसानों की आय, बिजली जैसे मुद्दों पर भी भाजपा को खूब घेरा. इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम भी मौजूद रहे. इसके पहले उन्होंने प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को 2024 के चुनाव में ताकत के साथ जुटने और सीट जिताने की बात कही.

यह भी पढ़ें: नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भरी हुंकार, कहा- यूपी में लहराएंगे पार्टी का परचम और दिलाएंगे जीत

यह भी पढ़ें: घोसी उपचुनाव : भाजपा और सपा में टक्कर, बसपा ने बनाई दूरी, जानिए क्या हैं सीट के जातीय समीकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details