फतेहपुर: सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को फतेहपुर पहुंचे. मुस्लिम इंटर कालेज मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने मोदी-योगी पर खूब तंज कसा. सपा सुप्रीमो ने कहा कि 'हमारी लोक जागरण यात्रा चल रही है. सड़क की ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए योगी सरकार ने सांड लगा दिए हैं. वहीं, पत्रकारों से बाचीत में उन्होंने कहा कि सपा ने अपनी रणनीति बनाई है. उसी रणनीति के तहत काम कर रहे हैं. सड़क पर संघर्ष के बजाए हम सीधे चुनाव में उतर रहे हैं, क्योंकि सरकार प्रदर्शन पर भी दमनात्मक कार्रवाई करके अवाज दबाती है.
अखिलेश यादव ने बीजेपी वालों को बताया 'दरारजीवी', कहा- उनकी यात्रा रोकने के लिए योगी सरकार ने सड़कों पर छोड़े सांड - अखिलेश का योगी मोदी पर तंज
फतेहपुर पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav reached Fatehpur) ने बीजेपी पर तंज कसते (Akhilesh taunt on Yogi Modi) हुए कहा कि बीजेपी वाले हिंदू मुस्लिम को लड़ाते हैं. वहीं, विकास पर कहा कि पीएम मोदी सिर्फ सपना दिखाती है. बीजेपी वाले 'दीवारजीवी' हैं भाई-भाई को लड़ाते हैं
उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी यात्रा को फ्लॉप करने के लिए फतेहपुर और बांदा के डीएम ने योगी के निर्देश पर सड़क पर सांड छोड़वा दिए. फिर भी सपा डरने वाली नहीं है. अखिलेश ने महंगाई, किसानों की आय, बिजली जैसे मुद्दों पर भी भाजपा को खूब घेरा. इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम भी मौजूद रहे. इसके पहले उन्होंने प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को 2024 के चुनाव में ताकत के साथ जुटने और सीट जिताने की बात कही.
यह भी पढ़ें: नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भरी हुंकार, कहा- यूपी में लहराएंगे पार्टी का परचम और दिलाएंगे जीत