उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: छापेमारी में 170 लीटर अवैध शराब बरामद, 15 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - illegal liquor in fatehpur

यूपी के फतेहपुर में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की. पुलिस ने 10 भठ्ठियों से 170 लीटर अवैध शराब और एक हजार लीटर लहन की बरामदगी की.

etv bharat
पुलिस ने लहन किया नष्ट.

By

Published : May 30, 2020, 9:32 PM IST

फतेहपुर: पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ की गई छापेमारी में 10 भठ्ठियों से 170 लीटर अवैध शराब और एक हजार लीटर लहन की बरामदगी की. पुलिस ने लहन को नष्ट कर दिया. इस मामले में 5 व्यक्तियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है.

पुलिस को बकेवर थाना क्षेत्र के पल्थाहार गांव में अवैध देशी और अपमिश्रित शराब की भट्ठियां चलने की खबरें मिल रही थीं. मामले का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी और आबकारी की संयुक्त टीम ने गांव में छापेमारी की. गांव में 10 अवैध भठ्ठियों से देशी शराब बनाई जा रही थी.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 170 लीटर देशी शराब, एक हजार लीटर लहन और शराब बनाने के उपकरण भारी संख्या में बरामद किए. पांच बाइकों से 90 लीटर शराब बरामद की. बाइक से शराब का परिवहन किया जा रहा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details