फर्रुखाबाद: जिले में कायमगंज कोतवाली क्षेत्र (Kayamganj Kotwali area) के अंतर्गत गांव पितौरा में हैंडपंप पर पानी भरने गए एक दुकानदार पर पड़ोसियों ने हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल आए. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
परिजनों ने बताया कि उनके गांव में ही उनकी परचून की दुकान है, जिस पर उनके पिता जवाहर लाल बैठते है. बुधवार की देर शाम हैंड पंप पर पानी भरने गए थे. वहां पड़ोस के ही व्यक्ति ने लोहे की रॉड से पिता पर हमला कर दिया. चीखपुकार पर वह मौके पर पहुंचा और पिता को घायल अवस्था में लेकर सीएचसी कायमगंज गया था. वहां से गंभीर स्थिति में लोहिया अस्पताल भेजा गया. यहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.