उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में लोहे की रॉड से मारकर शख्स की हत्या, पुलिस जांच में जुटी - फर्रुखाबाद में हत्या

फर्रुखाबाद के गांव पितौरा में एक शख्स की लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, परिजनों की तहरीर की आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फर्रुखाबाद में लोहे की रॉड
फर्रुखाबाद में लोहे की रॉड

By

Published : Nov 24, 2022, 8:36 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में कायमगंज कोतवाली क्षेत्र (Kayamganj Kotwali area) के अंतर्गत गांव पितौरा में हैंडपंप पर पानी भरने गए एक दुकानदार पर पड़ोसियों ने हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल आए. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

परिजनों ने बताया कि उनके गांव में ही उनकी परचून की दुकान है, जिस पर उनके पिता जवाहर लाल बैठते है. बुधवार की देर शाम हैंड पंप पर पानी भरने गए थे. वहां पड़ोस के ही व्यक्ति ने लोहे की रॉड से पिता पर हमला कर दिया. चीखपुकार पर वह मौके पर पहुंचा और पिता को घायल अवस्था में लेकर सीएचसी कायमगंज गया था. वहां से गंभीर स्थिति में लोहिया अस्पताल भेजा गया. यहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

सीओ सोहराब आलम ने बताया बुधवार रात्रि को थाना कायमगंज को सूचना प्राप्त हुई. जवाहरलाल की लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी गई. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. मृतक के परिजनों के तहरीर के अनुसार अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है.

यह भी पढ़ें-पूर्व विधायक सैनी का नाम वोटर लिस्ट से हटाने की मांग, निवार्चन अधिकारी को लिखा पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details