फर्रुखाबादःजिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से बढ़ोतरी हो रही है. लोगों की लापरवाही के कारण जिले में फिर से कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं. नए मामलों में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुका युवक कोरोना संक्रमित पाया गया. इसके अलावा 2 वर्ष की बच्ची और उसकी ताई भी संक्रमण की जद में आ गई. तीनों संक्रमित लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.
दरअसल कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कादरी गेट निवासी युवक और राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव गुडेरा निवासी 2 वर्षीय बालिका और उसकी ताई की रिपोर्ट मंगलवार को कोरोना संक्रमित आई. बताया गया कि युवक ने कोविड-19 दोनों डोज लगवाई थी. इसके बावजूद वह संक्रमित हो गया.