फर्रुखाबाद : जिले के जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव रूनी चुरसाई में सड़क पार कर रहे युवक को बाइक सवार ने टक्कर मार दी. वहीं टक्कर लगते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव रूनी चुरसाई निवासी तेज राम वर्मा का 28 वर्षीय बेटा उमाशंकर मंगलवार रात करीब 10:00 बजे खाना खाकर खेतों की ओर जा रहा था. सड़क पार करने के दौरान फतेहगढ़ की ओर से आ रहे बाइक सवार ने उमाशंकर को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही उमाशंकर दूर जाकर गिरा और मौके पर ही मौत हो गई. जब तक आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचते तब तक बाइक सवार मौके से भाग गए. जानकारी मिलते ही मृतक उमाशंकर की मां रामबेटी, पत्नी पूजा और अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए. वहीं शव को देख परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
थाना प्रभारी दिनेश गौतम ने दी जानकारी