फर्रुखाबाद :जिले में तीन दिन पहले एक युवक रामगंगा नदी में नहाने के दौरान डूब गया था. जिसकी बाद से पुलिस और गोताखोर की टीम उसकी तालश कर रहे थे. रविवार को पुलिस ने युवक का शव बरामद कर लिया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
रामगंगा नदी में तीन दिन पहले डूबे युवक का शव मिला - राजेपुर थाना क्षेत्र के कस्बा
फर्रुखाबाद में तीन दिन पहले रामगंगा नदी में नहाने के दौरान एक युवक डूब गया था, जिसका शव रविवार को बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- 15 दिनों तक गंगा में न लगाएं डुबकी, जानिए वजह
फर्रुखाबाद में राजेपुर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी दिलीप कुमार (32 वर्ष) पुत्र रानू चौहान 15 अप्रैल की शाम घर से निकला था. अगले ही दिन दिलीप को रामगंगा में सुबह 10 बजे नहाते देखा गया. इसी दौरान वह अचानक पानी में डूब गया. दो दिन बाद युवक का शव डबरी निवासी परसराम ने नदी में तैरते हुए देखा. इसकी सूचना उसने मृतक के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही मौके पर परिजन और थानाध्यक्ष देवेन्द्र गंगवार घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दिलीप का शव रामगंगा से बाहर निकाला. परिजनों ने बताया कि, मृतक मूल रूप से कुर्रा भवानीपुर मैनपुरी का निवासी था. यहां वह अपनी ननिहाल में रह रहा था.