फर्रुखाबाद: नाली विवाद में किशोर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. पड़ोस के दो भाइयों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
फर्रुखाबाद: नाली विवाद में किशोर की पीट-पीटकर हत्या - फर्रुखाबाद न्यूज
फर्रुखाबाद के गांव न्यामत नगर निवासी अरबाज की नाली विवाद में पड़ोस के दो भाइयों ने मिलकर हत्या कर दी. दोनों आरोपी परिजनों पर पथराव करते हुए वहां से भाग निकले.
गांव न्यामत नगर निवासी अरबाज घर के बाहर नाली से कूड़ा हटा रहा था. इस दौरान पड़ोस के ही जुल्फिकार और उसके भाई नदीम ने विरोध करना शुरू कर दिया. मामला बढ़ने पर दोनों भाइयों ने अरबाज से मारपीट की. वह जान बचाकर किसी तरह से अपने घर में घुस गया. उसके बाद जुल्फिकार और नदीम ने भी पीछा करते हुए घर में घुसकर उसकी पिटाई शुरू कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
शोर सुनकर आसपास के लोगों को आता देख दोनों आरोपी परिजनों पर पथराव करते हुए वहां से भाग निकले. पिता घायल अवस्था में बेटे को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसपी त्रिभुवन सिंह थानाध्यक्ष अंगद सिंह के साथ अस्पताल पहुंचे. अपर पुलिस अधीक्षक को परिजनों ने बताया कि पथराव से परिवार के वाजिद, अलमसाद और रेहान घायल हो गए हैं. पिता जाकिर ने पड़ोसी नईम, मुजिव, माशाअल्लाह व जुल्फिकार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.