फर्रुखाबाद :यूपी में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ताजा मामला फर्रुखाबाद से सामने आया है. यहां बाइक सवार ने जानवरों को चारा डालने जा रही महिला को टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन इलाज के लिए सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक कंपिल थाना क्षेत्र के ग्राम भौरुआ निवासी शकुंतला देवी बीते शुक्रवार की शाम जानवरों को चारा डालने जा रहीं थी. उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद आनन-फानन घायल महिला को सीएचसी कायमगंज में भर्ती किया गया. चिकित्सकों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया.