उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला ने गंगा में कूदकर दी जान, ससुरालीजनों पर लगा हत्या का आरोप

फर्रुखाबाद जिले के थाना नवाबगंज क्षेत्र में एक महिला ने गंगा नदी में कूदकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि महिला का आए दिन पति के साथ झगड़ा होता था. पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है.

गंगा में कूदी महिला
गंगा में कूदी महिला

By

Published : Jul 4, 2021, 11:46 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले के थाना नवाबगंज क्षेत्र में एक 35 वर्षीय महिला आरती ने गंगा नदी में कूदकर अपनी जान दे दी. आरती का आए दिन पति संजू से शराब पीने को लेकर विवाद होता रहता था. शनिवार को विवाद से तंग आकर आरती अपने ससुर के साथ मायके जा रही थी और रास्ते में ढाई घाट पुल पर गंगा में छलांग लगा ली.

पति से थी परेशान
नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव सुलतानपुर खरेटा निवासी आरती का विवाह संजू से हुआ था. संजू शराब पीने का आदी है और उसका आए दिन पत्नी से झगड़ा होता रहता था. वहीं शनिवार को ससुर रमेश आरती को बाइक से जनपद शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद के खेड़ा बहादुरपुर माई स्थित मायके छोड़ने जा रहे थे. तभी ढाई घाट पुल के पास पहुंचते ही आरती ने मोबाइल गिर जाने का बहाना बनाकर बाइक रोकने को कहा. रमेश जब तक कुछ समझ पाते तब तक आरती ने पुल से गंगा में छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी रमेश ने अपने परिजन तथा आरती के मायके पक्ष को घटना की सूचना दी. कार्यवाहक थाना प्रभारी अच्छेलाल पाल ने गोताखोरों को लगाकर खोजबीन कराई और करीब 8 घंटे बाद आरती का शव निकाला गया.

पिता ने लगाया हत्या का आरोप
वहीं आरती के पिता बाबूराम ने आरोप लगाया कि संजू शराब पीने का आदी है. जिसको लेकर आए दिन विवाद होता था. इसी के चलते पुत्री की हत्या कर गंगा में फेंक दिया है. संजू कई दिनों से आरती के साथ मारपीट कर रहा था. जिस पर पुलिस मौके पर गई थी उस दौरान संजू मौके से भाग गया. कार्यवाहक थाना प्रभारी अच्छेलाल पाल ने बताया मृतका के पिता आरोप लगा रहे हैं जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details