उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch Video: इस गांव में बच्चे नाव चलाकर जा रहे स्कूल, बोले- पढ़ना है तो कराना है, नहीं लगता डर - फर्रुखाबाद में बाढ़

गंगा नदी में आई बाढ़ से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबद जनपद के कई गांव में पानी भर गया है. कई दिन बाद भी पानी कम होने का नाम नहीं ले रहा, जिसके चलते ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गांव में लोगों को घर से निकलने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा. देखें, फर्रुखाबाद के एक गांव की खास रिपोर्ट

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 29, 2023, 1:22 PM IST

Updated : Jul 29, 2023, 5:55 PM IST

फर्रुखाबाद में नाव से स्कूल जाते बच्चे

फर्रुखबाद: यूपी के फर्रुखबाद जिले में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से किनारे बसे गांव में मुश्किलें बढ़ गई हैं. जानवरों के साथ-साथ लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ का पानी गांव में घुस जाने के कारण बच्चों को भी स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है. किसी को भी घर से निकलने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. यहां तक की बच्चे भी खुद नाव चलाकर स्कूल जा रहे हैं. बच्चों का नाव चलाकर स्कूल जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम आसमपुर की मढै़या का बताया जा रहा.

जनपद के कई गांव में गंगा के किनारे बसे गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ग्राम आसमपुर की मढै़या में कई दिनों से बाढ़ का पानी भरा हुआ है. जनजीवन भी प्रभावित हो गया है. बहती गंगा का पानी गांव में घुसने पर बच्चे नाव से स्कूल जा रहे हैं. वायरल वीडियो में बच्चे कह रहे हैं, डर के आगे जीत है. पढ़ना है तो करना है.

बच्चों को स्कूल तक पहुंचने में नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. बच्चे स्वयं नाव को चलाकर विद्यालय आते जाते हैं. बच्चे बता रहे हैं कि आसमपुर की मढै़या में कई दिनों से पानी भरा हुआ है. नाव चला कर पढ़ाई के लिए ग्राम नगला हूसा के विद्यालय नाव से जाते हैं. ऐसा वायरल वीडियो में बच्चे बता रहे हैं. अभिभावक भी वायरल वीडियो में बता रहे हैं कि बच्चे अपने आप नाव को चला कर ले जाते हैं. तभी वह शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.

कई क्षेत्र में गहरा पानी है इससे डर बना रहता है. लेकिन बच्चों का हौसला देखकर वायरल वीडियो में सभी लोग खुश नजर आ रहे हैं. गांव के लोगों का कहना है कि यह हर साल की बात है. गंगा का जल स्तर जैसे ही बढ़ता है, बच्चे नाव से स्कूल जाने लगते हैं. इसके चलते बच्चों की पढ़ाई पर काफी असर पड़ता है. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या इन बच्चों और शिक्षक शिक्षिकाओं को कहां तक सहायता मिल पाती है.

ये भी पढ़ेंः घुटनों की लेजर सर्जरी की नई विधि के लिए LLRM मेडिकल कॉलेज में लगेगा विशेषज्ञों का महाकुंभ

ये भी पढ़ेंः श्रवण साहू हत्याकांड में IPS मंजिल सैनी को मिली क्लीन चिट, जानिए पूरा मामला

Last Updated : Jul 29, 2023, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details