उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

908 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग, फर्रुखाबाद में बढ़ी पुलिस की मुस्तैदी - voting will be done at 908 polling stations

फर्रुखाबाद में होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. 7 विकास खंडों की 87 न्याय पंचायतों में सम्मिलित 594 ग्राम पंचायतों के प्रधान व 7316 सदस्य ग्राम पंचायत के अलावा 722 क्षेत्र पंचायत सदस्यों और 30 जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन होना है.

फर्रुखाबाद में बढ़ी पुलिस की मुस्तैदी.
फर्रुखाबाद में बढ़ी पुलिस की मुस्तैदी.

By

Published : Apr 27, 2021, 9:14 PM IST

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. फर्रुखाबाद के 7 विकास खंडों की 87 न्याय पंचायतों में सम्मिलित 594 ग्राम पंचायतों के प्रधान व 7316 सदस्य ग्राम पंचायत के अलावा 722 क्षेत्र पंचायत सदस्यों और 30 जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन होना है. इसके लिए 29 अप्रैल को फर्रुखाबाद जनपद में 908 मतदान केंद्रों के 1964 मतदान स्थलों पर वोट पड़ेंगे. इसमें से 101 बूथ अति संवेदनशील प्लस, 115 अति संवेदनशील, 112 संवेदनशील व 580 वह सामान्य श्रेणी में है. शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के लिए 29 जोनल व 132 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. जहां 11,77,904 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 28 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से ही ब्लॉक मुख्यालयों से पोलिंग पार्टियां को रवानगी शुरू हो जाएगी.

जानकारी देते एडीएम विवेक श्रीवास्तव.

पोलिंग पार्टियां, सुरक्षाकर्मियों व सेक्टर मजिस्ट्रेट को ले जाने के लिए अलग-अलग वाहनों की व्यवस्था की गई है. पुलिस विभाग को सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय की ओर से 317 जीप व 30 लोडर उपलब्ध कराए हैं. 250 छोटे वाहन सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकृत किए गए हैं. पोलिंग पार्टियां ले जाने के लिए 250 बसों की व्यवस्था की गई है. बस कम होने पर करीब 500 ट्रक व डीसीएम अधिकृत किए गए हैं.

एडीएम विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में चतुर्थ चरण में मतदान होना है. सभी बूथों पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. 29 अप्रैल को चुनाव सकुशल कराया जाएगा.

इसे भी पढें-राजधानी में घटा प्रदूषण का स्तर, सीपीसीबी रिपोर्ट में एक्यूआई 163

ABOUT THE AUTHOR

...view details