फर्रुखाबाद: थाना फतेहगढ़ कोतवाली के ग्वालटोली इलाके में दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में तमंचे से हर्ष फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार ग्वालटोली क्षेत्र में रविवार को एक जन्मदिन की पार्टी थी. इस दौरान इलाके के कई युवक इकट्ठा हुए. इसमें एक युवक ने फायरिंग कर दी. तभी वहां मौजूद साथी शख्स ने तमंचे से फायरिंग का वीडियो बना लिया. यह वीडियो सोमवार को देर शाम वायरल हो गया. वीडियो में घर के बाहर कुछ युवक तमंचे से फायर करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्रा के निर्देश पर पुलिस टीम और एसओजी हरकत में आई.