फर्रुखाबाद:यूपी में दोबारा बनने जा रही योगी सरकार ने जिले को एक नई सौगात दी है. सांसद मुकेश राजपूत की मांग पर जनपद को 400 केवीए का सोलर पावर हाउस स्वीकृत कर दिया गया है. इसका निर्मणा जल्द ही हो जाएगा. इससे पहले भी जनपद में 200 केवीए के पावर हाउस की स्थापना कराई जा चुकी है. जिलाधिकारी संजय सिंह ने प्रशासनिक व विद्युत विभाग के साथ बैठक कर शीघ्र ही जमीन चिन्हित करने के आदेश दे दिए हैं.
मुख्यमंत्री के जनपद आगमन पर क्रिश्चियन इंटर कॉलेज ग्राउंड में सभा का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में सांसद मुकेश राजपूत ने मुख्यमंत्री को प्रत्यावेदन दिया था. इसमें सांसद ने जिले में सोलर से संचालित 400 केवीए का बिजलीघर बनाए जाने की मांग की थी. केंद्र सरकार ने सीएम की संस्तुति पर सोलर पावर हाउस की स्वीकृति दे दी है. सरकार के फरमान के बाद जिलाधिकारी ने पावर हाउस के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने का आदेश दे दिया है.