उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकार ने फर्रुखाबाद को दिया 400 केवीए सोलर पावर हाउस... - etv bharat news in hindi

केंद्र सरकार ने सीएम की संस्तुति पर जनपद को 400 केवीए सोलर पावर हाउस की स्वीकृति दे दी है. सांसद मुकेश राजपूत ने सोलर पावर हाउस की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को प्रत्यावेदन दिया था. वहीं, जिलाधिकारी ने पावर हाउस के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने का आदेश जिम्मेदार अधिकारियों को दे दिया है.

etv bharat
सोलर पावर हाउस

By

Published : Mar 24, 2022, 12:55 PM IST

फर्रुखाबाद:यूपी में दोबारा बनने जा रही योगी सरकार ने जिले को एक नई सौगात दी है. सांसद मुकेश राजपूत की मांग पर जनपद को 400 केवीए का सोलर पावर हाउस स्वीकृत कर दिया गया है. इसका निर्मणा जल्द ही हो जाएगा. इससे पहले भी जनपद में 200 केवीए के पावर हाउस की स्थापना कराई जा चुकी है. जिलाधिकारी संजय सिंह ने प्रशासनिक व विद्युत विभाग के साथ बैठक कर शीघ्र ही जमीन चिन्हित करने के आदेश दे दिए हैं.

मुख्यमंत्री के जनपद आगमन पर क्रिश्चियन इंटर कॉलेज ग्राउंड में सभा का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में सांसद मुकेश राजपूत ने मुख्यमंत्री को प्रत्यावेदन दिया था. इसमें सांसद ने जिले में सोलर से संचालित 400 केवीए का बिजलीघर बनाए जाने की मांग की थी. केंद्र सरकार ने सीएम की संस्तुति पर सोलर पावर हाउस की स्वीकृति दे दी है. सरकार के फरमान के बाद जिलाधिकारी ने पावर हाउस के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने का आदेश दे दिया है.

झटका: बढ़ गए CNG और PNG के दाम, जानिए कितनी महंगी हुईं

400 केवीए के पावर हाउस से महोबा, जालौन और बदायूं को आपूर्ति मिलेगी. जनपद के अलावा कासगंज, एटा को यहां से निर्वाद आपूर्ति दी जाएगी. अधिशासी अभियंता एसके श्रीवास्तव ने बताया कि बिजली घर में आपूर्ति के लिए महोबा, जालौन 140 किलोमीटर की लाइन बनेगी. बदायूं से आपूर्ति देने के लिए 95 किलोमीटर की लाइन बनाने का टेंडर भी शीघ्र होगा. भूमि चिन्हित होने के बाद पावर हाउस का निर्माण शुरू होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details