फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बहेलियन नगला नौखंडा में संदिग्ध हालत में दो चचेरी बहनों की मौत हो गई. मामले की सूचना पाकर पुलिस ने गड्ढा खोदवाकर शव निकलवाए और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
फर्रुखाबादः पुलिस ने क्रब खुदवाकर निकलवाए शव, संदिग्ध हालत में हुई थी दो बच्चों की मौत - food poisoning in farrukhabad
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में संदिग्ध हालत में दो चचेरी बहनों की मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस को बगैर सूचना दिए दोनों शवों को दफना दिया.
बहेलियन नगला नौखंडा में प्रेमबाबू बहेलिया परिवार के साथ रहते हैं. खाना खाने के बाद ही देर रात अशोक की तीन वर्षीय पुत्री तनु, देवनरायन की नौ वर्षीय पुत्री सुमन, तीन वर्षीय पुत्र बादल और प्रेमबाबू के 30 वर्षीय पुत्र सौदान की हालत बिगड़ गई. इस दौरान तनु और सुमन की मौत हो गई, जबकि सौदान और बादल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही दोनों बच्चियों के शव दफन कर दिया. मामले की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, सीओ सिटी मन्नीलाल गौड़ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने तहसीलदार राजू कुमार की मौजूदगी में दोनों शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस प्रेमबाबू के घर पर पहुंची, जहां तनु की मां ने पूछताछ में मौत का कारण फूड प्वाइजनिंग बताया.